आगरालीक्स…खेत में बकरी घुसने पर पिता-पुत्र को गोली मारी….दोनों की हुई मौत.. बाह के बासौनी का मामला…तनाव को लेकर फोर्स मौके पर..
आगरा के बाह में शुक्रवार दोपहर मामूली बात पर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बाह के बासौनी के गांव बुर्ज शिवलाल में 55 वर्षीय भीकम सिंह रहते हैं. भीकम सिंह शुक्रवार दोपहर अपने बेटे जितेंद्र (22) के साथ गांव के बाहर खेतों में बकरी चरा रहे थे. तभी एक बकरी चरते-चरते गांव के ही रहने वाले ज्ञान सिंह के खेत में घुस गई. इस पर ज्ञान सिंह आगबबूला हो गया और उसने भीकम सिंह से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि भीकम सिंह ने जब इसका विरोध किया तो ज्ञान सिंह के पक्ष के लोग वहां आ गए और उन्होंने भीकम सिंह व उसके बेटे जितेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी होने पर भीकम सिंह के परिवारीजन भी वहां आ गए. मामला बढ़ता देख ज्ञान सिंह पक्ष के लोग तमंचा निकाल लाए और उन्होंनें फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली भीकम सिंह और उसके बेटे जितेंद्र को लग गई जिससे वो दोनों वहीं पर ढेर हो गए. गोली चलने से गांव में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन यहां पर भीकम सिंह ने दम तोड़ दिया. बेटे जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया लेकिन उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई.
इधर पिता-पुत्र की हत्या की की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार आरोपी गांव से फरार हो गए है. पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.