आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में एक पिता ने बेटे के लिए दे दिया बलिदान…तालाब में डूब रहे बेटे को देख लगा दी छलांग. बेटा कर दिया किनारा लेकिन खुद की गई जान…
थाना डौकी का मामला
आगरा के थाना डौकी में रहने वाले एक पिता ने अपने बेटी जान बचाने के लिए खुद का बलिदान दे दिया. तालाब में डूब रहे अपने 14 साल के बेटे को बचाने के लिए पिता ने बिना देर किए छलांग लगा दी. बेटे को तो किनारे कर दिया लेकिन तालाब में पिता खुद फंस गया और डूब गया. जब तक गोताखोरों ने उनको निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पिता की मौत से घर में कोहराम है तो वहीं गांव में पिता के बलिदान की चर्चाएं भी चल रही हैं.
बेटे को डूबते देख पिता ने लगा दी छलांग
मामला थाना डौकी के गांव नीवरी का है. यहां रहने वाले साहब सिंह का 14 साल का बेटा कृष्णा सोमवार रात करीब आठ बजे अपने घर के पास स्थित तालाब के किनारे कूड़ा डालने के लिए गया था. लेकिन कूड़ा डालते समय पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया. उसके तालाब में गिने की आवाज और बेटे के शोर पर पिता साहब सिंह तुरंत तालाब की ओर दौड़े और उन्होंने बेटे को तालाब में डूबता देख तुरंत छलांग लगा दी. साहब सिंह ने किसी तरह बेटे को धकेलकर किनारे कर दिया लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गए और डूब गए. तब तक ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. उन्होंने साहब सिंह को निकालने की कोशिश की. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. करीब डेढ़ घंटे बाद गांव वाले और गोताखोरों ने साहब सिंह को तालाब में से ढूंढकर बाहर निकाला. लेकिन साहब सिंह की मौत हो चुकी थी. मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.