आगरालीक्स…(18 May 2021) मंदिर की नाली में से बह रहा था खून. पूजा करने गई महिलाओं ने अंदर देखा तो उड़ गए होश…पढ़ें पूरी खबर
फिरोजाबाद के सिरसागंज का मामला
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सिरसागज के गांव किसरांव में एक पिता ने अपने पांच साल के बेटे का चाकू से गला रेत दिया और इसके बाद खुद का भी गला रेतकर लहूलुहान कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव में एक शिव मंदिर है. यहां आज सुबह दो महिलाएं पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची तो उन्होंने मंदिर की नाली में से खून बहते देखा. इसके अलावा मंदिर में रोने की आवाजें आ रही थी. जब दोनों महिलाएं अंदर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने गांव के रहने वाले संदीप और उसके पांच साल के बेटे को लहूलुहान हालत में देखा. इस पर दोनों महिलाओं की चीख निकल पड़ी
मौके पर जुटी भीड़, पहुंची पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इधर महिलाओं की चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मंदिर पहुंच गए. यहां संदीप और उसका बेटा गंभीर हालत में थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन हालत गंभीर होने पर दोनों को आगरा रेफर किया गया है. पुलिस में संदीप की पत्नी ने तहरीर दी है जिसने बताया कि संदीप बेटे को घर से ले गया था जिसके बाद उसने पहले बेटे को और फिर बाद में खुद को चाकू मारा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले की पीछे कहानी पूरी फिल्मी है
घटना के पीछे की कहानी पूरी फिल्मी है. बताया जाता है कि गांव के रहने वाले जयवीर के तीन बेटे पप्पू, गप्पू और संदीप थे. ग्रामीणों के अनुसर संदीप बचपन में घर छोड़कर चला गया था. कई सालों बाद वह बड़ा होकर वापस लौटा तो उसने खुद को संदीप बताया. इस पर जयवीर ने उसे अपना बेटा मानकर अपना लिया. जयवीर ने करीब 8 साल पहले संदीप की शादी कर दी और इससे उसके दो बच्चे हुए हैं. इधर करीब पांच साल पहले एक युवक और गांव आया जिसने खुद को संदीप बताया. ग्रामीणों ने बताया कि यही असली संदीप था. यहीं से परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी और असली और नकली के चक्कर में परिवार फंस गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाद में आए संदीप को जयवीर ने अपना बेटा माना और जिसकी शादी कर चुके थे उससे मुंह मोड़ने लगे. जयवीर ने संपत्ति का बंटवारा कर दिया और अपने तीनों बेटों को दे दिया. पुराना संदीप अपने लिए दो बीघा जमीन की मांग कर रहा था लेकिन आज से करीब दस दिन पहले जयवीर की मौत हो गई. इस पर पुराना संदीप अवसाद में था और वह काफी परेशान था. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में आए दिन विवाद होता रहता है. संदीप अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा. जिससे वो भी दहशत में रह रही थी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.