Female dead body in Akbar Tomb Sikandara, Agra
आगरालीक्स… आगरा के अकबर टाॅम्ब, सिकंदरा में युवती का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। शरीर पर चाकुओं के निशान हैं। काफी मात्रा में मौके पर खून पडा हुआ है। युवती की शिनाख्त शिवानी (18 ) पुत्री अन्नू नागर निवासी आवास विकास कालोनी सिकंदरा के रूप में हुई है. शिवानी के पिता अन्नू रतन प्रकाशन, आगरा में गार्ड हैं. मौके से चाकू और कुरकरे के रैपर मिले हैं । डाॅग स्क्वाइड को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस मामले की धानबीन में जुटी हुई है। पुलिस शिनाख्त कर हत्या के कारणों को तलाशने में जुटी हुई है। यह भी देखा जा रहा है कि रेप के बाद तो हत्या नहीं की गई है।