सुबह सात बजे की घटना, कैमरे में हुर्इ् कैद
चार दिन पहले की घटना है। गल्र्स इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका सुबह रिक्शा से स्कूल पहुंची, वे एक अन्य स्कूल से पीछे के रास्ते से अपने स्कूल में जाती हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित स्कूल के गेट पर अपना रिक्शा रुकवाया और पैदल
कान्सेंप्ट फोटो
पैदल पीछे के रास्ते से स्कूल जाने लगी, इस पर रिक्शा चालक ने आवाज लगाई, अरे पैसे तो देती जा, सभी लोगों के सामने अभद्र भाषा में बोलने पर शिक्षिका को गुस्सा आ गया और उन्होंने रिक्शा चालक को नीचे खींच लिया।
सब पता है किसके साथ घूमती हो, मुंह ना खुलवाओ
शिक्षिका ने रिक्शा चालक को पीटने के लिए चप्पल उतार ली तो उसने हाथ में जूता ले लिया और कहने लगा कि मुझे सब पता है कि किसके साथ घूमती हो, किराए के पैसे क्यों नहीं देती, मुंह खोल दिया तो किसी को चेहरा दिखाने लायक नहीं रहोगी। शिक्षिका और रिक्शा चालक में नोकझोंक हुई, इसके बाद शिक्षिका चली गई। इसी बीच कॉलेज परिसर में अभिभावक और शिक्षक भी आ गए, वे कुछ बोलते इससे पहले ही शिक्षिका वहां से चली गर्इ्।
Leave a comment