आगरालीक्स…(13 October 2021 Agra News) आगरा में बाजार अभी भी खाली दिख रहे हैं. केवल इन दुकानदारों पर ही अधिक पहुंच रहे कस्टमर्स. व्यापारियों को उम्मीद—इस दिन से मार्केट पकड़ेगा जोर
मार्केट में ग्राहकों की चहलकदमी अभी भी कम
इस साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है लेकिन जिस हिसाब से मार्केट में ग्राहकों की चहलकदमी होनी चाहिए, वो अभी पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रही है. शहर के मार्केट दोपहर में सूने नजर आ रहे हैं, हालांकि शाम होने के बाद कस्टमर्स मार्केट में शापिंग करते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन फिर भी व्यापारियों का कहना है जिस हिसाब से मार्केट को ग्रो करना चाहिए, वो अभी तक नहीं हुआ है.
दशहरा से मार्केट में उछाल आने की उम्मीद
शहर के व्यापारियों का कहना है कि 14 अक्टूबर को नवमी और फिर अगले दिन दशहरा है. ऐसे में दो दिन मार्केट में ग्राहक कम ही दिखाई देंगे, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले शनिवार और रविवार को मार्केट में ग्राहकों की अच्छी संख्या दिखाई देगी. व्यापारियों का कहना है कि एक तो इन दो दिनों में लोगों की छुट्टियां भी होंगी तो वहीं दूसरी ओर त्योहारों का समय भी नजदीक होगा. ऐसे में शनिवार से मार्केट में कस्टमर्स का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि पिछले रविवार को भी मार्केट में अच्छी खासी भीड़ थी.
केवल इन दुकानों पर हो रही अभी खरीदारी
व्यापारियों का कहना है कि नवरात्र में इस समय केवल कपड़ों और ज्वेलरी की खरीदारी की जा रही है. हालांकि आभूषणों की खरीददारी अभी भी कम है. आटो मोबाइल सेक्टर तो नवरात्र की शुरुआत से ही चमकना शुरू हो गया है.