Festival Season: Crowd in market for karwachauth shopping…#agranews
आगरालीक्स…(24 October 2021 Agra News) आगरा के मार्केट्स में सुबह से ही भीड़ लगी हुई है. मुख्य बाजारों में तो जाम जैसे हालात हैं. करवाचौथ को लेकर बाजारों में महिलाओं की सबसे अधिक भीड़
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही आगरा के बाजारों में रौनक छाई हुई है. करवाचौथ को लेकर तो पिछले दो दिनों से शहर के लगभग हर मार्केट्स में लोगों की भीड़ हैं. बाजार भी पूरी तरह से तैयार हैं. लगभग हर दुकान पर खरीददार दिखाई दे रहे हैं. आज रविवार को करवाचौथ वाले दिन भी सुबह से ही शहर के बाजारों में खरीददारों की अच्छी खासी संख्या दिखाई दी. इनमें सबसे अधिक तो महिलाओं की संख्या रही. करवाचौथ साज श्रृंगार का त्योहार हैं. ऐसे में पिछले दो दिन जो महिलाएं खरीददारी के लिए समय नहीं निकाल पाई वे आज सुबह से ही मार्केट्स में खरीददारी करने पहुंच गए.
शहर के सिंधी बाजार, किनारी बाजार, सुभाष बाजार, बिजलीघर, न्यू आगरा, राजा की मंडी, राजपुर चुंगी, सदर, मधु नगर, एमजी रोड, कमला नगर, बल्केश्वर, रामबाग, टेढ़ी बगिया, शाहगंज, बोदला आदि बाजारों में महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी श्रृंखला मौजूद है. दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है. महिला ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक आफर्स और छूट का भी लाभ रखा गया है जिससे महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में खरीददारी करें.
ज्वैलरी, चूड़ी और कपड़ों वाली दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ दिखी. बाजार में नई किस्म के आभूषण और चूड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें सुहागिनें पसंद कर रहीं हैं. शनिवार को बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आया था. सोलह श्रृंगार के लिए पारंपरिक परिधान के लिए साड़ियों की खरीदारी खूब हो रही है. इसमें सूरत और बनारसी साड़ियों की मांग अधिक है.
करवाचौथ स्पेशल के लिए मिठाइयां व गिफ्ट्स पैक
इधर शहर के मिष्ठान्न भंडारों द्वारा भी करवाचौथ स्पेशल के लिए मिठाइयां व गिफ्ट्स पैक् रखे गए हैं. सर्गी की स्पेशल वैरायटी लगभग हर दुकान पर है. आगरा के बेलनगंज स्थित मोरमुकुट हों या फिर नेहरू नगर स्थित ब्रज भोग या फतेहाबाद रोड स्थित ब्रज रसायन. यहां करवाचौथ के लिए स्पेशल पैक पहले से ही रेडी तैयार किए हुए हैं. ऐसे में ग्राहकों को भी अधिक परेशानी नहीं हो रही है.
गिफ्ट के लिए ज्वेलरी भी खरीद रहे लोग
इधर रविवार को सुबह से शहर के ज्वेलरी शोरूम पर भी लोग आभूषणों की खरीददारी करते हुए दिखाई दिए. अंगूठी, चेन के साथ मंगलसूत्र की कई डिजाइन्स और वैरायटी यहां उपलबध हैं. ऐसे में लोगों को सबसे अधिक इन्हीं की डिमांड है.