मुंबईलीक्स… फिल्म अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा की तबीयत काफी खराब। आईसीयू में कराया भर्ती। फैंस कर रहे हैं स्वस्थ होने की दुआ।
उम्र संबंधी समस्याएं है तनुजा को
फिल्म अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा अपने समय की प्रख्यात अभिनेत्री रही हैं, उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। 80 साल की वेटेरन एक्ट्रेस फिलहाल डाक्टर्स की निगरानी में हैं। काजोल की मां को जुहू के एक हॉस्पिटल भर्ती किया गया है।
अपने समय की स्टार शोभना समर्थ की बेटी हैं तनुजा
23 सितंबर, 1943 को जन्मी तुनजा बेहतरीन स्टार शोभना समर्थ और प्रोड्यूसर कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। तुनजा ने कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। फैंस इस खबर को सुनकर काफी चिंता में हैं। वे लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं।