आगरालीक्स …आगरा में बड़ी संख्या में पेड़ काटने पर बिल्डर सहित आठ पर मुकदमा दर्ज। कॉलोनी बनाने के लिए ताजमहल से दो किलोमीटर की दूरी पर काटे गए थे पेड़।
आगरा में ताजमहल से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित छलेसर वन ब्लॉक में कुछ दिन से लगातार पेड़ काटे जा रहे थे, इससे 500 मीटर की दूरी पर ही वन विभाग के एत्मादपुर रेंजर का कार्यालय है।
बिल्डर सहित आठ पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में वन दरोगा हरिविलास की तहरीर पर थाना एत्मादपुर में बिल्डर बालाजी नगर के रहने वाले राकेश गुप्ता, मोती कटरा के रहने वाले विजय कुमार अग्रवाल, फरीदाबाद के रहने वाले वीरेंद्र पाल सहित चार अज्ञात पर पेड़ काटने के आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।