Wednesday , 5 February 2025
Home बिगलीक्स FIR lodge against Director’s of Nalanda Builders in Agra
बिगलीक्स

FIR lodge against Director’s of Nalanda Builders in Agra

आगरालीक्स …आगरा के नालंदा बिल्डर एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 16 खरीदारों ने एसएसपी से शिकायत की और फ्लैट बुकिंग कराकर कब्जा नहीं देने और खरीदारों के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नालंदा क्राउन फ्लैट एलौटीज वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 2011 में शास्त्रीपुरम स्थित नालंदा क्राउन योजना शुरू की थी। 36 महीने में उसे पूरा करने का वादा किया। इसके बाद खरीदारों को फ्लैट आवंटित किए जाने थे। बुुकिंग के समय बिल्डर ने कहा था कि फ्लैट का कब्जा जनवरी 2014 में देंगे। इसके लिए विज्ञापन भी निकाला, दो साल बाद भी कब्जा नहीं किया गया।
काम कर दिया बंद
आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर संतोष कटारा, राधेश्याम शर्मा और शरद भदौरिया ने वायदा किया था कि समय पर फ्लैट बनाकर देंगे। अगर, ऐसा नहीं हुआ तो ब्याज भी देंगे। इसका एक एग्रीमेंट भी किया। कंपनी की ओर से एक तीन बीएचके फ्लैट भी बनवाकर दिखाया गया। मगर, डायरेक्टर ने झूठे वायदे किए। बिल्डर ने निर्माण कार्य बंद कर दिया। जब इस बारे में पूछा तो धमकी देकर चुप कर दिया। खरीदारों से 75 से 95 प्रतिशत धनराशि ली जा चुकी है। इसके बावजूद 60 प्रतिशत काम भी नहीं किया गया। अब डायरेक्टर प्रोजेक्ट बंद करने की बात कर रहे हैं। इंस्पेक्टर थाना सिकंदरा का कहना है कि सोसायटी के 16 लोगों ने शिकायत की है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक खरीदारी से तकरीबन 20 से 22 लाख रुपये की धनराशि बुकिंग के नाम पर लेने का आरोप है। इस तरह 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला है। सभी दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव लडने के कारण छवि कर रहे खराब
मीडिया से डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आरोप गलत हैं। प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। दो जनवरी से तेज गति से काम कराया जाएगा। सभी फ्लैट पर जल्द कब्जा दे दिया जाएगा। कंपनी के आठ प्रोजेक्ट डिलीवर भी किए जा चुके हैं। हमारे साथी संतोष कटारा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उनकी छवि को खराब करने के लिए यह मुकदमा कुछ लोगों के इशारे पर दर्ज कराया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Agra Police help to refund extra money charge by Mobile shop owner#Agra

आगरालीक्स ..Agra News .आगरा में दुकानदार ने बुजुर्ग को मार्केट रेट से...

देश दुनियाबिगलीक्स

Delhi Election 2025 : Voting for 70 seats start from 7PM on 5th February, Counting on 8th February#Agra

नईदिल्लीलीक्स..Delhi Election 2025 .. दिल्ली की सरकार चुनने के लिए कल यानी...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Piyush Mishra, Malini Awasthi, Jassi gill, Sunil grover perform, Full Detail#Agra

आगरालीक्स…Taj Mahotsav 2025 : ताजमहोत्सव में गूंजेगा इक बगल में चांद होगा,...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 307.64 Lakh for Kailash Temple Road#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में धार्मिक पर्यटन पर काम तेज हो गया है, कैलाश...