आगरालीक्स…आगरा में Flipkart के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज. आगरा के प्रसिद्ध बुक पब्लिसर्श ने लगाया आरोप—आनलाइन बेची जा रही नकली किताबें. छह बुक सेलरों पर भी मुकदमा
लोहामंडी में दर्ज हुआ मुकदमा
आगरा के थाना लोहामंडी में आनलाइन शॉपिग कंपनी फ्लिपकार्ट के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुकदमा आगरा के प्रसिद्ध ओसवाल बुक एण्ड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के राजेश उपाध्याय के द्वारा दर्ज कराया गया है. इनके द्वारा छह बुक सेलर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो कि पटना से हैं. जानकारी के अनुसार आगरा की ओसवाल बुक्स एण्ड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के संज्ञान में आया कि बिहार के कई शहरों में कंपनी की किताबों की कूटरचना कर नकली किताबें बनाते हुए कंपनी के नाम से बेचकर कुछ लोग अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं. कर्मचारी भगत सिंह ने आनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ओसवाल सीबीएसई एसक्यूपी 10वीं मैथमेटिक स्टैंडर्ड की किताबों को विक्रय के विषय में देखा तो उन्होंने उक्त् किताब को 33 अलग—अलग बुक सेलर से मंगाया. किताबें जब मिली तो भगत सिंह व कंपनी के अधिकारियों ने 6 किताबों की हूबहू कूटरचना कर कंपनी की किताबों को नकली छापकर बेचा जा रहा है.
थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि आनलाइन शापिंग बेवसाइट के निदेशकों का वैधानिक दायित्व है कि वह अपना प्लेटफार्म उपलब्ध कराने से पहले संबंधित पक्षकारों की जांच करें कि उसके प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले अवैधानिक कार्य तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट के निदेशकों ने ऐसा नहीं किया. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा जिन बुक सेलर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनके नाम बुक शॉप पटना, आरव बुक शॉप, ट्रेड बुक, ओम बुक सेंटर, सिंह एंड सिंह स्टोर व आनलाइन लाइब्रेरी हैं. सभी पटना के ही हैं.