आगरालीक्स …आगरा डायसिस के बिशप पीपी हाबिल, सेंट जॉर्जेज स्कूल के प्रिंसिपल, उनकी पत्नी सहित 11 पर आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर धोखाधडी के आरोप लगाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर पुरानी सोसायटी को खत्म कर नई सोसायटी द डायोसिस आॅफ आगरा का गठन कर लिया। आगरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
आगरा के थाना हरीपर्वत में कोर्ट के आदेश के बाद राम नगर गाजियाबाद निवासी बेनेरेयल विजय के रॉबिन्सन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आगरा में पुरानी सोसायटी को बंद कर बिशप पीपी हाबिल, सेंट जॉर्जेज स्कूल के प्रिंसिपल सुशील जैम्स जरमाया, उनकी पत्नी किरन जरमाया सहित 11 लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर द डायोसिस आॅफ आगरा का गठन किया। इस डायोसिस के द्वारा कई स्कूल खोले गए, आगरा डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन और डायोसिएशन एजुकेशन बोर्ड सहित अन्य खातों में स्कूल से मिलने वाली पफीस को जमा कराया गया। इन खातों में करोडों रुपये फीस से जमा किए गए। इसका इस्तेमाल शैक्षिक कार्य के लिए होना चाहिए, आरोप है कि इन सभी ने पफीस के रुपयों को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल में लाया गया और इन रुपयों से अपने नाम से प्रोपर्टी बना ली। एसपी सिटी कुंवर अनुपम का मीडिया से कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, नामजद लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिशप पीपी हाबिल, सेंट जॉर्जेज कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील जैम्स जरमाया, किरन जरमाया, बी कारबेल, राजीव चंद, अनुग्रह डीन, एरियल कुलभूषण, चंद्रलेखा जैन, आशा डेनियल, अर्पिता लोरेंस, डेनियल और एक अज्ञात पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है।
संस्था से जुडे स्कूल
द डायोसिस आॅफ आगरा से सेंट जॉर्जेज स्कूल, आॅल सेंटस स्कूल, सेंट पॉल चर्च स्कूल, सेंट जोंस स्कूल मेरठ, बिशप बेस्ट स्कूल कानपुर, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल मेरठ सेंट जोंस हायर सेकेंडरी स्कूल मेरठ जुडे हुए हैं। बिशप पीपी हाबिल का मीडिया से कहना है कि आरोप गलत हैं, पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा।