आगरालीक्स.(Agra News 28th August).. आगरा में कोरियाग्राफर पर डांस सीखने वाली युवती ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप, मुकदमा दर्ज।
थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय का मीडिया से कहना है कि आगरा में एत्माउददौला क्षेत्र की रहने वाली युवती पिछले चार साल से जगदीशपुरा निवासी कोरियोग्राफर जितेंद्र से डांस सीखने जाती थी। युवती का आरोप है कि कोरियाग्राफर ने कहा कि वह उससे प्यार करता है, इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी। युवती ने आरोप लगाए हैं शादी का झांसा देकर कोरियाग्राफर ने शारीरिक शोषण किया लेकिन अब शादी करने से मुकर रहा है।
दूसरी युवती से प्रेम संबंध
युवती का आरोप है कि कोरियाग्राफर के पास पिछले कुछ दिनों से एक युवती डांस सीखने आने लगी। अब कोरियाग्राफर के संबंध उस युवती से हो गए हैं वह शादी करने से इन्कार कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।