आगरालीक्स… आगरा के भाजपा विधायक रहे स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के दोनों बेटे और पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोप विधायक ने लिए थे 10 लाख रुपये, मौत के बाद बेटों ने नहीं लौटाए, रुपये लेने गए तो साजिश के तहत हत्या कर शव गोकुल बैराज, मथुरा के गेट नंबर 14 पर फेक दिया। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना कर रही है।
आगरा के भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, इसके बाद भाजपा विधायक को रुपये देने वाले लोगों ने उनके बेटों से पैसे वापस मांगे थे, इसे लेकर कई बार हंगामा हुआ। इसी तरह का मामला खंडेलवाल कॉलोनी निवासी मनोज मित्तल का है।
हत्या के आरोप में हुआ मुकदमा
खंडेलवाल कालोनी, रिंग रोड निवासी मनोज मित्तल की पत्नी प्रीति मित्तल ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने उनके पति मनोज मित्तल से 10 लाख रुपये उधार लिए थे, इसके बदले में पांच पांच लाख रुपये के दो चेक देना बैंक के दिए, विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन हो गया। मनोज मित्तल ने विधायक के बेटे वैभव गर्ग और सौरभ गर्ग से रुपये मांगे, उन्होंने तीन महीने में पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। 17 फरवरी 2020 को मनोज मित्तल पत्नी प्रीति को बताकर रुपये लेने नीरज डेयरी पहुंचे, यहां कुछ लोगों ने उन्हें देखा, वैभव और सौरभ उन्हें अपने मदिया कटरा स्थित आवास पर ले गए, इसके बाद उनके पति लौट कर नहीं आए। 18 पफरवरी को पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि मनोज मित्तल का शव गोकुल बैराज मथुरा के बेट पर मिला है। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज ना करने पर कोर्ट की मदद ली। कोर्ट के आदेश पर स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव, सौरभ और पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया है।