आगरालीक्स.. आगरा में तीन साल का कुत्ता काले रंग का लेबराडोर चोरी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी, कुत्ते का नाम लडडू है, थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पालतू कुत्ते की तलाश की जा रही है।
आगरा की पुरानी ईदगाह कॉलोनी निवासी ललित शर्मा पुत्र डॉ डीएन शर्मा का तीन साल का पालतू लेबराडोर काले रंग का कुत्ता है, उसका नाम लडडू है।आरोप है कि नौ सितंबर को उनका कुत्ता घर के बाहर गया था, इसी दौरान गायब हो गया। उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला।
जमील सहित अज्ञात पर मुकदमा
ललित कुमार शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि उनके पालतू कुत्ते को दो लोग पकड कर ले गए, उनके घर के पास स्थित होटल के कर्मचारियों ने भी बताया, उन युवकों ने कुत्ता जमील निवासी आगरा कैंट को दे दिया। थाना रकाबगंज पुलिस ने ललित कुमार शर्मा की तहरीर पर जमील और एक अज्ञात पर कुत्ता चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कुत्ते की तलाश में जुटी है।