आगरालीक्स… आगरा में रात को पोस्टऑफिस, संजय प्लेस में भीषण आग लग गई, दमकल की गाडियां आग बुझाने में लगी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आग में पोस्टऑफिस में पडा कबाड जला है, किसी दस्तावेज में आग नहीं लगी है।
आगरा में शनिवार रात को संजय प्लेस स्थित पोस्टऑफिस से आग की लपटें उठने लगी, स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गईं। आग की सूचना पर पोस्टऑफिस के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए, उनका कहना है कि आग कबाड में लगी है, कोई जरूरी दस्तावेज में आग नहीं लगी है। दमकल कर्मियों ने देर रात आग पर काबू पा लिया।