आगरालीक्स ..(Agra News 19th February 2022 ).आगरा की घनी बस्ती में एक जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आए, घरों से बाहर निकले लोग,
आगरा के चक्की पाट रकाबगंज में धर्मेंद्र सोनी की चार मंजिला जूता फैक्ट्री है। शनिवार सुबह जूता फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगी, आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई। आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। अफरा तफरी मच गई।

बाल्टी से डालते रहे पानी
कुछ ही देर में फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगी, स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर, फैक्ट्री में रखे शोल और केमिकल में आग लगने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घरों से बाहर निकलने लोग, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे
आग की लपटें तेज होने पर फैक्ट्री के आस पास के घरों में रह रहे लोग बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे। सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए। फैक्ट्री सकरी गली में होने से आग पर काबू पाने में समस्या आ रही है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।