आगरालीक्स (03rd October 2021 Agra News)… आगरा में जमीन के अंदर टोरंट की लाइन में फॉल्ट. गैस की पाइप लाइन में आग. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहा था काम.
ताजगंज का है मामला
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम चल रहा है। वहां से कुछ ही दूरी पर रविवार को टोरंट पावर की लाइन में फाल्ट हुआ। इसके बाद पास से ही गुजर रही ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइप लाइन में आग लग गई।

खुले में थी पाइप लाइन
लोगों ने बताया कि ग्रीन गैस की लाइन खुले में थी। वहां पर रविवार को धमाके के साथ आग लग गई। गड्ढे के अंदर से आग लगते देख वहां हड़कंप मच गया। स्मार्ट सिटी योजना में काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग वहां से भाग खड़े हुए। जानकारी पुलिस को दी गई। तब सूचना पर ग्रीन गैस लिमिटेड की टीम पहुंची। आग को काबू कर लिया गया। वहां पर मरम्मत काम चल रहा है।
बड़ा हादसा टला
लोगों का कहना था कि जमीन के अंदर टोरंट पावर और गैस की लाइन है। कभी भी कोई भी विभाग आकर खोदाई करना चालू कर देता है। किसी को भी नहीं मालूम रहता कि नीचे कौन सी पाइप लाइन है। रविवार को भी यही हुआ। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।