फिरोजाबादलीक्स ….आगरा फिरोजाबाद हाईवे होटल स्थित पुलिस ने छापा मारा था, होटल में कोलकाता की युवती को आपत्तिजनक हालत में मिली, युवतियों ने पुलिस को हड़का दिया, पुलिस ने युवतियों को भेजा जेल।
आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला पर सोमवार को प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ अनिकेत होटल में छापा मारा था। होटल में आपत्तिजनक हालत में मिली युवती से पूछताछ करने के बाद पुलिस लौटने लगी, युवतियों ने पुलिस से अभद्रता कर दी, पुलिस को हड़का दिया। पुलिस ने युवतियों को पकड़ा लिया, उनसे पूछताछ की गई।

युवतियों को भेजा जेल
पुलिस की जांच में सामने आया कि बांग्लादेश की युवतियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं था, इस पर आईबी सहित अन्य एजेंसियों ने जांच की। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि देह व्यापार में पकड़ी गई बांग्लादेशी युवती और उसकी साथी को जेल भेज दिया है। होटल संचालक मोनू चौधरी और उसके साथी अजय राय की तलाश की जा रही है।
देह व्यापार के लिए बुलाई जाती हैं युवतियां
पुलिस जांच में सामने आया कि बांग्लादेश की युवतियां पहले भी होटल में आ चुकी हैं, देह व्यापार के लिए युवतियों को बुलाया जाता था, पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है।