फिरोजाबादलीक्स….Firozabad News आगरा रीजन की जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी बीपीएड की डिग्री जारी करने के मामले में विदेश भागने की तैयारी कर रहे कुलाधिपति सुकेश यादव एयरपोर्ट से अरेस्ट। ( Firozabad News : Jaipur SOG arrest JS University, Shikohabad Chancellor Sukesh Yadav in Fake BPed degree case#Firozabad)
राजस्थान में साल 2022 में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई । इसमें 5390 अभ्यर्थी सफल होने पर उनके दस्तावेजों की जांच कराई गई। जांच में 254 अभ्यर्थियों ने जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद की डिग्री लगाई थी, इसमें से 108 अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी मिलीं। इसके बाद एसओजी जयपुर ने फर्जी डिग्री के आरोपियों से पूछताछ शुरू की।
एयरपोर्ट से चांसलर सुकेश यादव को किया अरेस्ट
जयपुर एटीएस और एसओजी ने जेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादव को पूछताछ के लिए जयुपर बुलाया था, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। शनिवार को चांसलर सुकेश यादव के विदेश जाने की जानकारी हुई उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया। जयपुर एसओजी ने उन्हें एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया।
100 सीटें इससे कई ज्यादा डिग्री की जारी
जेएस यूनिवर्सिटी में बीपीएड की 100 सीटों की मान्यता है लेकिन इससे कई ज्यादा डिग्री जारी कर दी गई। इस मामले में जयपुर एसओजी ने जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शिकोहाबाद के रहने वाले नंदन मिश्रा और जयपुर के रहने वाले दलाल अजय भारद्वाज को भी अरेस्ट किया है इन्हें 12 दिन की रिमांड पर लिया गया है ।