फिरोजाबादलीक्स…Firozabad News : हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई, एक की मौत। ( Firozabad News : One died after car collide on Agra Firozabad highway#Firozabad)
आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला में राजा के ताल के पास रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर को तोड़ते हुए कार दूसरी तरफ जा पहुंची, उसी समय दूसरी साअड में भी कार आ रही थी। दोनों कार भिड़ गईं।
एक की मौत
हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं चार लोग घायल हैं।
सांकेतिक फोटो