फिरोजाबादलीक्स… आगरा रीजन में सोते समय लगी आग में तीन बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर।
आगरा रीजन के फिरोजाबाद के जसराना में बंजारा समाज के लोग झोपड़ी में रहते हैं। शनिवार देर रात झोपड़ी में आग लग गई। पूरा परिवार सोता रह गया, बाहर नहीं निकल पाए। आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोगों से आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में तीन बच्चों की मौत
आग से शकील बुरी तरह से झुलस गए। उनकी छह साल की बेटी, चार साल का बेटा अनीश और एक साल की बेटी रेशमा की मौत हो गई। शकील का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।