Saturday , 12 April 2025
Home टॉप न्यूज़ First Day of Unlock Agra : Rs 1.50 crore sale in shah mobile market Agra in 9 Hours#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

First Day of Unlock Agra : Rs 1.50 crore sale in shah mobile market Agra in 9 Hours#agranews

आगरालीक्स…(2 June 2021 Agra) ग्राउंड जीरो रिपोर्ट . आगरा में 200 मी. के एरिया में फैली मार्केट में अनलॉक होते ही बम्पर सेल, 9 घंटे में 1.50 करोड की बिक्री, फिर भी व्यापारी बोले सेल हुई कम, देवेंद्र कुमार ​की रिपोर्ट

शाह मार्केट में सुबह से ही जुटी भीड़
आगरा में बाजार अनलॉक हो गए हैं. मार्केट को खोलने की परमीशन अभी 12 घंटे तक ही है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकते हैं. मंगलवार से मार्केट खुल गए लेकिन मार्केट खुलते ही बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ शहर का सबसे बड़ा मोबाइल बाजार यानी एमजी रोड स्थित शाह मार्केट में देखी गई. यहां दुकानें खुलते ही कस्टमर्स का आना शुरू हो गया. हाल ये था कि मंगलवार को दोपहर के समय 43 डिग्री के तापमान में यहां लोगों की भीड़ इतनी थी कि कोई भी बाइक से इस मार्केट को क्रॉस नहीं कर पा रहा था. सड़क तक वाहन पार्क हो गए थे. शाह मार्केट मोबाइल का शहर में सबसे बड़ा मार्केट है. आसपास के जिलों से भी लोग यहां मोबाइल को ठीक कराने के लिए आते हैं. मंगलवार को जब मार्केट खुला तो सुबह से ही भीड़ यहां लगी हुई थी. किसी को अपना मोबाइल ठीक कराना था तो कोई मोबाइल का लेटेस्ट वर्जन की तलाश में यहां आया हुआ था.

एक दिन में डेढ़ करोड़ की सेल
शहर के सिर्फ 250 से 300 मीटर एरिया में फैली शाह मार्केट में 700 से अधिक मोबाइल की दुकानें और वर्कशॉप हैं. शाह मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का कहना है कि मंगलवार को यहां औसतन एक दुकान की सेल करीब 20 हजार के आसपास रही है. ऐसे में 700 से अधिक दुकानों की सेल मंगलवार को करीब डेढ़ करोड़ के आसपास रही. आगरा में बाजार खुलने की अनुमति सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक है लेकिन शाह मार्केट दस बजे खुला. यानी 9 घंटे की दुकानदारी में इस मार्केट में डेढ़ करोड़ की सेल रही. एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का कहना है कि ये सेल मार्केट के हिसाब से ज्यादा नहीं है. पिछले साल लॉकडाउन खुलने के बाद मार्केट की सेल इससे दोगुनी थी. उनका कहना है कि इस बार एक महीने से बाजार पूरी तरह से बंद रहा. लेकिन दुकानदारों ने किसी तरह घर पर ही रहकर लोगों के मोबाइल से संबंधित समस्याओं को सॉल्व किया है जिसके कारण मंगलवार की सेल पिछले साल के मुकाबले आधी ही रही है.

कोरोना के नियमों का हो रहा पालन:अध्यक्ष
शाह मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का कहना है कि सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, यहां के दुकानदार पूरी तरह से इसका पालन कर रहे हैं. मार्केट में दुकानदार और स्टाफ मास्क लगा रहे हैं. लोगों को भी मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Big news, Karni Sena workers created ruckus at Yamuna Express Interchange in Agra, blocked the road. March to MP Suman’s house postponed…#agranews

आगरालीक्स..बड़ी खबर, आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का यमुना एक्सप्रेस इंटरचेज...

टॉप न्यूज़

Agra News: All types of liquor-beer shops, model shops will remain closed on Monday 14th April in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सोमवार को सभी प्रकार की शराब—बियर की दुकानें, मॉडल शॉप...

बिगलीक्स

Agra News: MP Ramjilal Suman said- There is a right to protest in democracy but this anarchy… Akhilesh said- This army is all fake, all of them are BJP people…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना की हूंकार के बीच सांसद रामजीलाल सुमन बोेले—लोकतंत्र...

बिगलीक्स

Agra News: Okendra Rana entered Agra’s Garhi Rami in a filmy style] administered oath to the Kshatriyas – they will not vote for SP in the 2027 elections…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गढ़ी रामी में ओकेंद्र राणा ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों...

error: Content is protected !!