Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was all out for 150 runs
आगरालीक्स…आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के बल्लेबाज फुस। पंत और नितीश की कुछ मुकाबला। टी ब्रेक से पहले 150 रन पर सिमट गई टीम।
टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा सकी टीम
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके।
यशस्वी ने नहीं निभाई जिम्मेदार, देवदत्त भी फेल
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की लेकिन जयसवाल बिना खाता खोले चलते बने। अगले बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल भी कुछ नहीं कर सके और दूसरे शून्य पर आउट होने वाले बल्ले बाज बन गए।
विराट और राहुल का नहीं चल रहा है बल्ला
केएल राहुल विराट के साथ कुछ देर रुके लेकिन विराट के अपने पांच रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद राहुल भी 26 रन बनाकर चलते बने।
पंत और नितीश ही कुछ देर तक लड़े
ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारू गेंदबाजा को सामना किया लेकिन साथी बल्लेबाज के रूप में पहले ध्रुव जुरैल और वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए। नितीश रेड्डी जमे लेकिन तब तक पंत आउट हो गए। इस प्रकार पूरी टीम 150 रन पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा 41 रन नितीश के रहे। हैजलवुड ने चार विकेट लिए।
नितीश और हर्षित का टेस्ट डेब्यू
इससे पहले टीम चयन मे सभी को चौंकाते हुए यंग टीम इंडिया को वरीयता दी। टाप आर्डर मे केएल राहुल और देवदत्त पर भरोसा जताया है। मध्यक्रम मे ध्रुव जुरैल के साथ स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। पुच्छलों मे नितीश और हर्षित राणा को मौकामिला और टेस्ट कैप हासिल की। नितीश को टेस्ट कैप विराट कोहली ने जबकि हर्षित राणा को टेस्ट कैप आर अश्विन ने दी।