आगरालीक्स….आगराइट्स को होली पर मिला विमान सेवा का गिफ्ट. बेंगलोर और भोपाल से आगरा पहुंची फ्लाइट. वापसी में आगरा से कई यात्री गए भोपाल और बेंगलोर. पढें पूरी खबर
भोपाल और बेंगलोर से शुरू हुई हवाई सेवा
आगरा में नॉन स्टॉप फ्लाइट सेवा रविवार से शुरू हो गईं. रविवार को भोपाल और बेंगलोर से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट आगरा पहुंची और यहां से वापस अपने निर्धारित समय से दोनों महानगरों के लिए रवाना भी हुईं. आगरा फ्लाइट पहुंचने पर उनका वॉटर सेल्यूट किया गया. हालांकि कोविड 19 की वजह से इसको लेकर कोई उद्घाटन कार्यक्रम नहीं हो सका. आगरा पहुंचने पर विमान में सवार यात्रियों का वेलकम किया गया और उन्हें फूल दिए गए.

पहले दिन इतने यात्री आए
भोपाल से इंडिगो की पहली फ्लाइट दोपहर एक बजकर दस मिनट आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंची. भोपाल से 15 यात्री विमान सेवा के जरिए आगरा पहुंचे. यहां से ये फ्लाइट वापस भोपाल के लिए 25 मिनट बाद रवाना हुई. आगरा से भोपाल के लिए 13 यात्रियों ने उड़ान भरी.
वहीं बेंगलोर से आगरा इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1.35 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंची. बेंगलोर से 168 यात्री आगरा फ्लाइट से आए. यही फ्लाइट 25 मिनट बाद बेंगलोर के लिए रवाना हुई जिसमें आगरा से 108 यात्रियों ने उड़ान भरी. आगरा से भोपाल के लिए नॉनस्टॉप प्रतिदिन फ्लाइट सेवा है जबकि बेंगलोर के लिए सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के लिए फ्लाइट होगी.

कल मुंबई और अहमदाबाद से फ्लाइट
29 मार्च को मुंबई और अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट आगरा पहुंचेंगी और थोड़ी देर बाद अपने निर्धारित समय से ही दोनों महानगरों के लिए आगरा से यात्री विमान से जा सकेंगे.
कोविड 19 के कारण उद्घाटन कार्यक्रम नहीं किया गया. सिर्फ विमान से आने वाले पहले यात्री को गिफ्ट हैम्पर दिया गया और बाकी सभी को फूल देकर वेलकम किया गया.
ए अंसारी, डायरेक्टर, खेरिया एयरपोर्ट