Monday , 10 March 2025
Home आगरा FMRI launches Cardiac Surgery Unit in Shanti Ved institute of Medical Sciences Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़सिटी लाइव

FMRI launches Cardiac Surgery Unit in Shanti Ved institute of Medical Sciences Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कार्डियाक सर्जरी यूनिट के लांच के पहले दिन 40 मरीज पहुंचे. 3 ऐसे थे जिन्हें इमरजेंसी में बायपास सर्जरी की जरूरत थी. आगरा के शांतिवेद में एफएमआरआई ने खोली यूनिट…जानें पूरी सुविधाएं

एफएमआरआई ने शांतिवेद में खोली यूनिट
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफएमआरआई), गुरुग्राम ने आगरा में अपनी तरह की पहली कार्डियाक सर्जरी यूनिट लांच की है. यह यूनिट शहर के प्रतिष्ठित शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के साथ मिलकर स्थापित की गई है. फोर्टिस गुरुग्राम के डायरेक्टरएवं हैड सीटीवीएस डॉ. उद्गीथ धीर के नेतृत्व में खोली गई इस यूनिट का शुभारंभ बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया. इस सेंटर में ओपीडी सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही यहां बायपास सर्जरी, बॉल्व सर्जरी, हृदय में छेद की सर्जरी समेत अन्य कार्डियाक सर्जरी की सुविधा दी जाएगी.

पहले दिन 40 मरीज पहुंचे
सेंटर के लान्च के पहले ही दिन 40 से अधिक मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श किया. इनमें से तीन को तत्काल बायपास सर्जरी की आवश्यकता थी. अपने ही शहर के डाक्टर से विशेषज्ञ सलाह लेने से मरीजों को जल्द निदान और इलाज की सुविधा मिलती है. एफएमआरआई द्वारा ओपीडी और कार्डियाक सर्जरी यूनिट की शुरुआत से आगरा के मरीजों को अपने ही शहर में सर्वश्रेष्ठ कार्डियाक सर्जरी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके चलते मरीजों को अपने घर परिवार की सुविधा छोड़कर ज्यादा दूर नहीं जाना होगा. यहां उन मरीजों को तत्काल उपचार का लाभ मिलेगा, जो अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से दूरदराज तक आने जाने में असमर्थ हैं. यहां वे ओपीडी सेवाओं तथा आईपीडी कालाभ उठा सकते हैं.

इस मौके पर डॉ. उद्गीथ धीर का कहना है कि मैं आगराका ही रहने वाला हूं इसलिए चाहता हूं कि यहां कार्डियोलॉजी ओपीडी और कार्डियोलॉजी सर्जरी की सेवाए उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि यहां कार्डियोलॉजी सेवाओं का स्तर अभी भी आगरा में उपलब्ध अन्य स्पेश्यलिटी सेवाओं की टक्कर का नहीं है. शुरू में ही हम आगरा में वॉल्व, बायपास तथा अन्य सर्जरी करेंगे लेकिन जिन मरीजों को आईसीयू सेवाओं तथा लगातार निगरानी की जरूरत है उनहें एफएमआरआई में भर्ती होने की सलाह दी जाएगी, जहां टैक्नोलॉजी के लिहाज से उननत उपकरणों के अलावा मॉनीटरिंग सिस्टम भी उपलब्ध है. जल्द ही आगरा में बच्चों के हृदय में छेद के उपचार जैसी जटिल सर्जरी के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

शांतिवेद इंस्टीट्यूट के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने कहा कि आगरा घनी आबादी वाला शहर है. यहां करीब 2.5 प्रतिशत आबादी हृदय रोगों एवं विकारों से पीड़ित है. आगरा में एक सीटीवीएसयूनिट खुलने से उन मरीजों को काफी सहूलियत होगी जिलनकी पहुंच शहर में कार्डियाक सर्जरी तक नहीं है और जिन्हें इलाज के लिए जयपुर, लखनऊ, दिल्ली या अहमदाबाद जैसे शहरों तक जाना होता है. इसके अलावा लेाग अक्सर इलाज लेने में देरी भी करते हैं क्योंकि वे दूरदराज की यात्राएं नहीं करना चाहते, इसकी वजह से अक्सर उनका रोग गंभीर रूप ले लेता है. लेकिन अब आगरा में ही उन्नत सेंटर खुलने और यहां अनुभवी एवं योग्य डॉक्टरों की तैनाती के परिणामस्वरूप मरीजों को आगरा में ही उन्नत सर्जरी की सुविधा मिलेगी.

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!