आगरालीक्स…उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा पीड़ितों के लिए आगरा से पहुंची राहत सामिग्री. विहिप बजरंगदल ने भेजी सामिग्री
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल आगरा महानगर द्वारा उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी गई राहत सामग्री में जरूरतमंदों के लिए कपड़े, जुते, व भोजन सामग्री, कम्बल आदि गाड़ी द्वारा भेजे गए गाड़ी को भगवा झंडी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छावनी महानगर के संघचालक सुभाष ने दिखाकर गाड़ी को रवाना कराया. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाज से सभी सामग्री को एकत्रित करके उत्तराखंड के चमोली सरस्वती इंटर कॉलेज के लिए भेज दिया है, जहां राहत कैंप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों द्वारा लगाया गया है. वहां से सभी सामग्री को वितरण किया जाएगा. सामग्री के व्यवस्था प्रमुख बजरंग दल के महानगर संयोजक अनूप वर्मा रहे. सतीश कुमार, सुनील दीक्षित, खगेश, अनूप वर्मा, अभिनव मौर्य, अभिषेक शर्मा, शिशुपाल, दिनेश अग्रवाल, अन्नू पण्डित, दीप बघेल, आसिष चेलानी, यस्पाल, विश्वजीत पात्रा आदि रहे.