किया है। । इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की 50 टीम ने 18 घंटे सर्वे की कार्रवाई की।
संयुक्त निदेशक जांच मुंशीराम के निर्देशन में इनकम टैक्स विभाग की एक टीम ने बसंत ओवरसीज की बाईपास रोड स्थित फैक्ट्री, शिवम प्वाइंट स्थित परिसर, कैलाशपुरी स्थित फैक्ट्री और हींग की मंडी स्थित बसंत कॉरपोरेशन पर सर्वे किया। विभाग की दूसरी टीम ने नीलसन ओवरसीज के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दो परिसर और शास्त्रीपुरम स्थित पफैक्ट्री में सर्वेे किया। इन दोनों पफर्मों से 10. 50 करोड का सरेंडर हुआ है।
Leave a comment