World Test Championship: High voltage match between India and Australia
For the first time, gold crossed the record 61 thousand and silver crossed 74 thousand rupees, prices became unbridled, brake on the business activities of the bullion market # agra news
आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतें बेलगाम हो गई हैं। सोना पहली बार 61 हजार रुपये तो चांदी 74 हजार रुपये के पार। बाजार में बढ़ती कीमतों से सुस्ती छाई। जानें आज के रेट।
ऑल टाइम हाई सोने के रेट, 1262 रुपये बढ़े

सोने की कीमत ने बुधवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 61 हजार रुपये पर पहुंच गया है। सर्राफा बाजार में सोना आज 1262 रुपये महंगा होकर 60,977 रुपये पर पहुंच गया।
चांदी पर 2,822 रुपये की तेजी
चांदी की कीमतों मे तेजी का रुख थम नहीं रहा है सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 2,822 रुपये महंगी होकर 74,522 रुपये हो गई है।
वायदा बाजार भी फाड़ रहा है मुंह
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख कायम है। बुधवार को दोपहर सोना 6105 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जबकि एक किलो चांदी 74,596 रुपये के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के पांच अप्रैल2023 के रेट
फाइन गोल्ड 999 6098 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5951 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5427 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4939 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3933 रुपये प्रति ग्राम
नोट-ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त रहेगा।