Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Foreign devotees will also be able to donate for Ayodhya’s Ram temple from November
लखनऊलीक्स.. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए अब विदेशी भक्त भी निधि समर्पण कर सकेंगे। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एफसीआरए में पंजीकरण को आवेदन
विदेशी भक्तों को यह सुविधा नवंबर से मिलने लगेगी। एफसीआरए में पंजीकरण के लिए ट्रस्ट ने आवेदन कर दिया है। विदेश में रहने वाले रामभक्त भी अब जल्द ही राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कर पाएंगे।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नवंबर तक विदेशी दान लेने में सक्षम हो जाएगा। ट्रस्ट की ओर से एफसीआरए में पंजीकरण का आवेदन पहले ही किया जा चुका है।
निधि समर्पण अभियान में मिले थे 3500 करोड़
ट्रस्ट ने राममंदिर निर्माण के लिए वर्ष 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था। पूरे देश में चले इस अभियान में मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों ने करीब 3500 करोड़ का दान किया था। उस समय विदेशी रामभक्त मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण नहीं कर पाए थे, क्योंकि ट्रस्ट विदेशी दान लेने में सक्षम नहीं था।
जब तक गृहमंत्रालय की ओर से ट्रस्ट का पंजीकरण एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) के तहत नहीं हो जाता, तब तक ट्रस्ट विदेशी श्रद्धालुओं से सहयोग राशि स्वीकार करने में असमर्थ है।