आगरालीक्स…आगरा में 14 साल पहले गाइड ने की विदेशी युवती से लव मैरिज. अब पति की शिकायत करने थाने पहुंची विदेशी महिला. बोली—पति करता है किसी और से बात
14 साल पहले घूमने आई थी युवती
आगरा में 14 साल पहले मोहब्बत की इमारत ताज का दीदार करने पहुंची उज्बेकिस्तान की एक युवती को ताजमहल दिखाने वाले गाइड से प्यार हो गया. गाइड सदर का रहने वाला था. दोनों में प्यार हुआ तो शादी कर ली और मोहब्बत की मिसाल पेश की. विदेशी युवती आगरा में ही गाइड के साथ रह रही थी. शुक्रवार को अचानक विदेशी महिला थाना सदर पहुंच गई. युवती ने आरोप लगाया कि पति का व्यवहार कुछ समय से बदला हुआ है. वह मुझसे बात नहीं करता है और अक्सर मुझ पर गुस्सा हो जाता है. युवती ने कहा कि उसके पति का किसी और महिला के प्यार में पड़ गया है और उससे वह दिनभर फोन पर बातें करता रहता है. उसे जब इस बारे में मालूम हुआ तो उसने इसका विरोध किया. इस पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा और घर पर तोड़फोड़ करने लगा. महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले पति ने उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है. उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके चोटें भी आई हैं.
पति ने थाने पहुंचकर मांगी माफी
युवती ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसका पति थाने पहुंच गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां पहुंचकर युवक ने पत्नी से माफी मांगी और किसी से बात न करने की बात कही. थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी के मुकदमा दर्ज कराने पर पति भी आ गया उसने पत्नी से माफी मांग ली। केस में विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पति ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों एक युवती से मोबाइल पर कॉल आने पर बातचीत शुरू हो गई. वह बातचीत करता है. वह अब परिवार का पूरा ख्याल रखेगा.