मथुरालीक्स…(16 May 2021 Mathura) मथुरा में योग कर रहा विदेशी युवक छत से गिरा. मौत. पांच महीने पहले ही मथुरा रहने आया था…पढ़ें पूरी खबर
युगल किशोर भजन कुटीर आश्रम का मामला
मथुरा में रविवार को एक विदेशी नागरिक की छत से गिरने से मौत हो गई. विदेशी नागरिक छत पर योगा कर रहा था. योगा करते समय असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला राधाकुंड—छटीकरा मार्ग का है. यहां स्थित युगल किशोर भजन कुटीर आश्रम में करीब पांच महीने पहले कोलंबिया का रहने वाला 43 वर्षीय ओमर योलांडा रहने के लिए आया था. वह यहां पर भजन करने के लिए आया था. बताया जाता है कि आज सुबह वह छत पर योग प्राणायाम कर रहा था. तभी अचानक वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गया
उसकी साथी मैक्सिको की एक विदेशी महिला ने इसकी जानकारी आश्रम प्रशासन को दी. इस पर ओमर योलांडा को वृंदावन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सिटी अस्पताल भेज दिया गया. उसे सिटी अस्पताल भी लेकर गए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को आश्रम वापस ले आए. आश्रम संचालक ने इसकी सूचना पुलिस व एलआईयू को दी. इस पर पुलिस आश्रम पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि उसकी महिला साािी मेरिया ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना शव का अंतिम संस्कार करने की मांग की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एबेंसी से संपर्क किया है.