Agra News: Action on medical store for selling used injections
Former Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu arrested in corruption case, son also detained
नईदिल्लीलीक्स… आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आज तड़के सीआईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जनसभा के बाद बस में आराम करते समय गिरफ्तारी
टीडीपी प्रमुख चन्द्रबाबू नायडू को नंदयाल शहर से अरेस्ट किया गया वहां वो एक जनसभा को सम्बोधित करने गए थे। गिरफ्तारी के समय वो एक बस में आराम कर रहे थे। गिफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए नंदयाल अस्पताल ले जाया जाना था, लेकिन उनके मना करने के बाद कैंप साइट पर ही उनका मेडिकल चेकअप किया गया।
विजयवाडा ले जाया गया
पूर्व सीएम को विजयवाड़ा ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में सीआईडी ने पूर्व सीएम के बेटे नारा लोकेश को भी हिरासत में लिया है।