आगरालीक्स…चार बैंकों ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें. मिल रहा है जबरदस्त रिटर्न. पढ़ें पूरी खबर
डीसीबी बैंक (DCB Bank)
दो साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बेहतरीन ब्याज दर ऑफर करता है. 700 दिनों और 24 महीनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, बैंक 8 फीसदी की ब्याज ऑफर करता है. सीनियर सिटीजन के लिए समान अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.5 फीसदी तक बढ़ जाती है.
यस बैंक (Yes bank)
यस बैंक 18 महीने से 36 महीने के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी का ब्याज देता है. सीनियर सिटीजन 18 महीने से 36 महीने के बीच परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर पा सकते हैं.
IDFC फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी दो साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. 18 महीने से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान देता है. सीनियर सिटीजन के लिए 18 महीने से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली FD के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी है.
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक दो साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि के लिए 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों को दो साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर मिल सकती है.