Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Fourth Test: India’s position stabilized with Shubman Gill’s century, Pujara also played well
नईदिल्लीलीक्स… भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ चौथे टेस्ट में शुभमन गिल के नाबाद शतक की बदौलत स्थिति को संभाला।
रोहित शर्मा फिर सस्ते में निपटे

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने आज कल के स्कोर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान रोहिता शर्मा जमने के बाद अपने 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
शुभमन और पुजारा ने पारी को संभाला
शुभमन ने पुजारा के साथ संभलकर खेलते हुए पारी को संभाले रखा और चाय से कुछ देर पहले पुजारा के 42 रन पर आउट होने के बाद वह विराट कोहली के साथ मैदान में डटे हुए हैं। चाय तक भारत का स्कोर 188 रन था,। भारत अभी आस्ट्रेलिया से 292 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे।