Khushdil Shah’s AK-48 bat written in PSL, India’s Kiran Navgire’s MSD 07 bat in headlines
आगरालीक्स… पाकिस्तान टी-20 सुपरलीग में एके 48 लिखा बैट तो भारत में महिला टी-20 में एमएसडी 07 का बैट सुर्खियों में।

कैमरामैन बल्ले पर करता रहा फोकस
पाकिस्तान टी-20 सुपरलीग के मैच अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। शुक्रवार की रात पेशावर जालमी और मुल्तान के सुल्तान बीच मुकाबले के दौरान मुल्तान के सुल्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह बल्लेबाजी करने आए तो उनके बैट पर एके-47 की तर्ज पर एके-48 लिखे बैट से बल्लेबाजी की, जिसे कैमरामैन फोकस पर रखे रहा।
नहीं चली एके-48, 18 रन बनाकर आउट
हालांकि एके-48 लिखे बैट 18 रन बना सके। इसके बाद अनवर अली ने भी इसी बैट का प्रयोग किया और 24 रन बनाए।
यूपी वारियर्स की किरण नवगीरे ने जीता दिल

दूसरी ओर भारत में महिला टी-20 प्रीमियर लीग के दौरान यूपी वारियर्स की किरण नवगीरे अपने बैट पर अपने हाथ से लिखे एमएसडी 07 लिखे इन शब्दों से चर्चा में आई क्योंकि उनको कोई प्रायोजक नहीं मिला तो उन्होंने यह फैसला किया, जिसकी सभी ने सराहना की।
टॉप एथलीट भी हैं किरण और धौनी की फैन
किरण नवगीरे महाराष्ट्र की टॉप एथलीट होने के साथ एमएस धौनी की प्रशंसक हैं, उन्होंने क्रिकेट में आने का फैसला भी 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में विश्वकप जीता और उनके छक्के से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बना लिया।
क्रिकेट प्रशंसक बोले, अपनी-अपनी संस्कृति
क्रिकेट प्रशंसक बैट पर लिखे शब्दों को लेकर अपने-अपने देश की संस्कृति के रूप में बता रहे हैं।