आगरालीक्स ….आगरा में फ्री में सर्वाइकल कैंसर की जांच करा सकते हैं। डा अनुश्री रावत , आगरा वुमन वेलनेस सेंटर , सिविल लाइंस, डा स्मिता राघव , शक्ति हेल्थकेयर हॉस्पिटल , गैलाना रोड पर 7 और 8 मार्च को फ्री सर्वाइकल कैंसर जांच और स्क्रीनिंग के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अनुश्री रावत ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चल सकता है। सर्वाइक कैंसर का शुरूआत में ही इलाज शुरू होने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। महिला दिवस पर सात और आठ मार्च को फ्री सर्वाइकल कैंसर जांच और स्क्रीनिंग शिविर लगाया जा रहा है।
“लेट्स मेक इंडिया कैंसर फ्री
आगरा में आज और कल डा अनुश्री रावत , आगरा वुमन वेलनेस सेंटर , सिविल लाइंस और डा स्मिता राघव , शक्ति हेल्थकेयर हॉस्पिटल , गैलाना रोड, आगरा में फ्री सफेद पानी और सर्वाइकल कैंसर की जांच करेंगे, स्तन कैंसर की जांच भी होएगी। सर्वाइकल कैंसर से सम्बन्धित समस्याओं के लिए सुझाव एवम परामर्श उपलब्ध कराएं जायेंगे।