आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, सिकंदरा मे तीन मार्च 2024 को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर। ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, चर्म रोग, छाती रोग, दंत रोग के विशेषज्ञ देंगे परामर्श। संपर्क करें 8122222222, 8909929343, 8439161889
आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, सिकंदरा मे तीन मार्च 2024 को लगने जा रहे स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, चर्म रोग, छाती रोग, दंत रोग के विशेषज्ञ देंगे परामर्श। साथ ही ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, लम्बाई/वजन की निशुल्क सुविधा मिलेगी। पैथोलॉजी पर 50 प्रतिशत, रेडियोलॉजी पर 30 प्रतिशत की छूट के साथ इनडोर शुल्क पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
8122222222, 8909929343, 8439161889