आगरालीक्स…न्यू ईयर पार्टी में दोस्तों ने बहाने से बुलाया, चाकू से रेत दिया गला. आगरा में थाना शाहगंज के….
फोन करके बुलाया
मामला थाना शाहगंज के केदारनगर का है. जगदीशपुरा के अवधपुरी कॉलोनी में केआर पुरम में सनी नामक युवक रहता है. सनी हींग की मंडी में जूते की दुकान पर कम करता है. परिजनों ने बताया कि रविवार रात को करीब नौ बजे उसके दोस्त केदार नगर थाना शाहगंज में रहनेवाले जतिन भोजवानी और दीपक रतनानी का फोन सनी के मोबाइल पर आया. दोनों ने उसे न्यू ईयर पार्टी देने के लिए अपने पास केदार नगर बुलाया. आरोप है कि यहां पर कृष्णा मंदिर के पास दोनों दोस्तों जतिन और दीपक ने उसका गला रेत दिया.
लहुलुहान हालत में पडा मिला
पिता ने बताया कि सनी के जाने के कुछ देर बाद ही घर पर कुछ लोगों के फोन आए और उन्होंने सनी का गला रेते जाने की जानकारी उन्हें दी. परिजन तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां सनी लहूलुहान हालत में पडा हुआ था और उसके गले से लगातार खून बह रहा था. परिजनों ने तुरंत ही सनी को शाहगंज के साकेत अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दस साल पुरानी थी दोस्ती
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सनी और जतिन व दीपक आपस में दोस्त हैं और उनकी दोस्ती करीब दस साल पुरानी है. सनी पहले जतिन व दीपक का पडोसी भी रह चुका है. पुलिस ने बताया कि दीपक आरटो प्लांट पर काम करता है जबकि जतिन की केदार नगर में बेकरी है. परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं.