FSDA bust illegal Spices factory in Agra
आगरालीक्स… आगरा में मसाले बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा, गुरुवार सुबह टीम ने खोआ मंडी में छापा मारा है, इससे खलबली मची हुई है।
बुधवार को अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम अनुराग नगर पहुंची। यहां टीम ने सिद्धि विनायक ट्रैडर्स के गोदाम पर छापा मारा। अधिकारी के मुताबिक ये गोदाम अमित का है। उनकी फर्म का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन गोदाम का लाइसेंस नहीं है। टीम ने मौके पर 21 हजार किलो हल्दी और 9810 किलोग्राम जीरा पकड़ा। इसकी कीमत करीब 17.70 लाख रुपये बताई गई है।
नकली खोआ किया जब्त
थाना बाह क्षेत्र के साबरायपुरा फरेरा में घर के पास गोदाम में रिफाइंड, स्किम्ड मिल्क पाउडर व केमिकल के घोल से नकली खोआ तैयार किया जा रहा था । खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस टीम के साथ नकली खोआ बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की । क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम ने खोआ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। 57 किलो खोआ नष्ट कराया गया।