Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स Full News: Agra’s Cricket Deepak Chahar become first indian bowler took hat-tricks in T 20 Match
बिगलीक्सस्पोर्ट्स

Full News: Agra’s Cricket Deepak Chahar become first indian bowler took hat-tricks in T 20 Match

आगरालीक्स आगरा के आल राउंडर क्रिकेटर दीपक चाहर की हैट्रिक, भारत बांग्लादेश टी 20 ​मैच में रिकॉर्ड छह विकेट लिए, भारत ने टी 20 मैच में बांग्लादेश को 30 रन से हरा दिया। वे टी 20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

रविवार को नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को एक के बाद एक झटके लगते गए।
हैट्रिक, लिए छह विकेट
आगरा के गेंदबाद दीपक चाहर ने पहली गेंद से ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया, एक के बाद एक विकेट लिए। अंतित ओवरों में दीपक चाहर ने हैट्रिक बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 3. 2 ओवर में छह विकेट लेकर सात रन दिए।

एक छोटे से गांव से हैं क्रिकेटर दीपक चाहर
दीपक चाहर आगरा के कागारौल के पास स्थित नारौल गांव के निवासी हैं। वह राजस्थान की तरफ से रणजी खेलते हैं। अब तक दीपक ने 35 रणजी मैच में 105 विकेट चटकाए हैं। वर्ष 2005 में उन्होंने राजस्थान की अंडर-15 बोर्ड ट्राफी खेली। वर्ष 2006 में राजस्थान की टीम का हिस्सा बनकर इंग्लैंड गए और पांच मैचों में 11 विकेट लिए। इसी साल बोर्ड ट्राफी के चार मैचों में 12 विकेट झटके। वर्ष 2009 में राजस्थान की अंडर-19 टीम से खेलते हुए चार मैच में 21 विकेट प्राप्त किए। चार बार इंडिया कैंप किया। अंडर-15, 19, और 23 आयु वर्गों में कैंप में शामिल हुए। वर्ष 2010 में दीपक चाहर ने राजस्थान टीम की ओर से रणजी ट्राफी खेलना शुरू किया। नवंबर 2010 में हैदराबाद की टीम के खिलाफ उन्होंने सात ओवर में महज दस रन देकर आठ विकेट प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया। वर्ष 2011 में दिलीप ट्राफी और वर्ष 2011 और 2012 में इरानी ट्राफी खेली। इरानी ट्राफी के दोनों वर्षों में राजस्थान की टीम विजेता रही। दीपक युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सहवाग सरीखे खिलाड़ियों का विकेट प्राप्त कर चुके हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...