G-20 Summit : Agra ready for warm welcome #agra
आगरालीक्स ….आगरा में जी 20 देशों के प्रतिनिधमंडल के लिए शहर को तैयार किया जा रहा है, जानें क्या क्या होगा।
जी-20 देशों के प्रतिनिधि मण्डल के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था, सम्भावित मार्ग, ठहरने की व्यवस्था तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण हेतु तैयारियों, सौन्दर्यीकरण, मार्ग के अतिक्रमण, साइनेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मरम्मत इत्यादि पर विभिन्न प्रस्ताव व सुझाव बैठक में रखे, जिन पर मण्डलायुक्त महोदय ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जी-20 देशों के प्रतिनिधि मण्डल आगमन से पूर्व समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाये तथा जी-20 देशों के प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं एवं आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किए जाने पर बैठक में विचार किया गया।
बैठक में जी-20 प्रतिनिधि मण्डल के दौरे के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर इत्यादि पर भी विचार कर मण्डलायुक्त महोदय द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। प्रतिनिधि मंडल के मार्ग में आने वाले फ्लाईओवर की मरम्मत, रंगाई पुताई, सौंदर्यीकरण, रेलिंग, फुटपाथ की मरम्मत तथा अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने पर विचार किया गया तथा सभी संबंधित विभागों को कार्य पूर्ण करने की तिथि लिखित में देने के निर्देश दिए, जिससे की टाइम लाइन के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराए जा सकें तथा बैठक में मण्डलायुक्त महोदय ने पुरातत्त्व विभाग एवं नगर निगम को शीघ्र ही बंदरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। महोदय ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ व समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त श्री प्रीतिंदर सिंह, नगर आयुक्त श्री निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, अधीक्षण पुरातत्व श्री राजकुमार पटेल, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।