आगरालीक्स… आगरा के जी0डी0 गोयंका पब्लिक स्कूल के सातवीं के छात्र विनायक तिवारी का राजस्थान क्रिकेट अण्डर-14 में चयन हुआ है। साथ ही ऐकेडमी के एक और छात्र कार्तिक शर्मा बतौर स्टैण्डबाई प्लेयर चयनित हुए।
जीडी गोयंका स्कूल में गोयंका क्रिकेट ऐकेडमी चलाई जा रही है। यहां
विनायक तिवारी कक्षा 7वीं के छात्र हैं और उन्होंने इसी वर्ष जुलाई 2016 से प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया है। विनायक तिवारी अपने कोच श्री लोकेन्द्र सिंह चाहर के साथ ही रहते हैं और आॅफ द फील्ड भी कोचिंग प्राप्त करते हैं साथ ही लोकेन्द्र सिंह जी ने विनायक तिवारी को चैलेन्ज स्वरूप तैयार किया है और उसका ही परिणाम सामने है कि जी0डी0 गोयंका की गोयंका-चाहर ऐकेडमी ने कई बड़े और प्रतिभावान सितारे तैयार किए हैं जिनमें दीपक चाहर रणजी ट्राॅफी, इरानी ट्राॅफी और आई0पी0एल0 खेल रहे हैं इसके साथ-साथ राहुल चाहर रणजी ट्राॅफी इण्डिया अण्डर-19 खेल रहे हैं। राहुल तोमर व पूनम अण्डर-19 बोर्ड ट्राॅफी पुरूष व महिला वर्ग में खेल रहे हैं। अब विनायक तिवारी का चयन अण्डर-14 राजस्थान बोर्ड ट्राॅफी टीम में होना गौरव की बात है। इन सब उपलब्धियों के अतिरिक्त इस ऐकेडमी के 8 अन्य खिलाड़ियों ने बोर्ड ट्राॅफी कैम्प में भाग लिया।
जीडी गोयंका में बन रहा स्टेडियम
जी0डी0 गोयंका पब्लिक स्कूल प्रशासन द्वारा संचालित एवं लोकेन्द्र सिंह चाहर के नेतृत्व में गोयंका क्रिकेट ऐकेडमी की इन उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने एक भव्य स्टेडियम आगरा के सभी बाल होनहारों हेतु बनाने का संकल्प वर्ष 2016 में लिया गया था और द्रुतगामि गति से उसपर कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया जिससे मात्र 4-5 माह में ही विद्यालय से लगभग 1किमी की दूरी पर यह स्टेडियम बनकर तैयार है और कुछ दिनों में ही इसका उद्घाटन भी घोषित किया जाएगा। इस स्टेडियम में दो मैदान जूनियर व सीनियर वर्ग हेतु हैं जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को प्रयोगात्मक खेल खेलने का मौका प्राप्त हो साथ ही रात्रि में भी उचित फ्लड लाइट्स की व्यवस्था है जिससे कि बच्चों को वही अन्तर्राष्ट्रीय माहौल उपलब्ध कराया जा सके। खिलाड़ियों हेतु आई0पी0एल0 की तरह ही डग-आउट भी बनाए जा रहे हैं।
Leave a comment