आगरालीक्स….फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाकर फाइनेंस कराते थे बाइक और स्कूटी. कम दामों में बेचकर कमाते थे मोटा पैसा. गैंग का पर्दाफाश..सात गिरफ्तार.
एसटीएफ को मिली सफलता
एसटीएफ आगरा व थाना शमसाबाद पुलिस को गुरुवार को बडी सफलता हाथ लगी है. पुलिस व एसटीएफ ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो धोखाधडी से लोन लेकर दो पहिया वाहन खरीदते थे और उन्हें कम दामों में बेचकर मोटा पैसा कमाते थे. पुलिस ने गैंग के सरगना सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 13 दोपहिया वाहन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
मनमोहन धाकरे उर्फ मोनू धाकरे पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम चमरौली थाना ताजगंज
सतेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नवासी गांव कुमपुरा थाना निबोहरा आगरा
पोपेन्द्र उर्फ पोपी पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम कुमपुरा थाना निबोहरा
अतुल मुदगल पुत्र नेतराम मुदगल निवाीस मो. रोहई निवासी कस्बा शमसाबाद आगरा
रामकन्हैया पुत्र मुकेश चन्द शर्मा निवासी ग्राम कुतकपुर थाना शमसाबाद
मोनू सिंह पुत्र यशपाल सिंह उर्फ पप्पू निवासी थाना शमसाबाद के पीछे
सोनू सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी सहाय का पुरा थाना निबोहरा
ये हुए फरार
शंकर निवासी अम्बरपुर राजाखेडा धौलपुर राजस्थान
विजयराम पुत्र पप्पू उर्फ छत्रपाल निवासी नींच खेडा निबोहरा
ये किया बरामद
13 बाइक और स्कूटर, 3 लैपटॉप, दो कलर प्रिंटर, दो फिंगर प्रिंटर सेंसर, 6 मोबाइल, 42 अदद आधार कार्ड, 11 अदद पेनकार्ड, 8 वोटर आईडी, 16 बैंक पासबुक, 2 एटीएम, एक बैक आई कार्ड, 9 आधे बने आधार कार्ड व 3550 कैश. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि फरार बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
इस तरह करते थे धोखाधडी
बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये एक संगठित गिरोह है, निजके द्वारा ग्राहकों के आधार को फर्जी तरीक से एडिटिंग करके विभिन्न बैंकों से बिना किसी ईएमआई भरे सस्ते व कम दामों पर मोटर साइकिल दिलवाते थे, जिससे इनको काफी मोटा पैसा मिलता था.