आगरालीक्स…आगरा में गंगा दशहरा से बाजार में आएगा बूम। त्योहारों के साथ जुलाई में शादी के कई शुभ मुहूर्त। सहालग में मिट्टी से लेकर सोने तक पड़ता है असर..
होली से ही चल रहा है मार्केट डाउन
आगरा के बाजारों के लिए राहत भरी खबर है कि अब व्यापार बेहतर हो सकेगा। होली के बाद से मंदी, गर्मी और चुनाव की मार झेल रहे बाजार में गंगा दशहरा से और बहार आने की उम्मीद है।
गर्मी के कारण शाम के समय ही अभी हो रही है खरीदारी
हालांकि अभी गर्मी के कारण शाम के समय बाजारों खरीदारी की जा रही है। बकरीद भी 16 जून की है, जिसके लिए भी खरीदारी चल रही है।
मई-जून में शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं था
मई-जून में अनबूझे मुहूर्त को छोड़कर कोई अन्य सहालग नहीं था लेकिन अब जुलाई माह में शादी के सात शुभ मुहूर्त हैं। इसके लिए लोग दशहरा से खरीदारी तेज कर देंगे। इससे बाजार को जान मिल सकेगी।
जुलाई माह में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
जुलाई माह में 09,11,12,13,14,15,17 शादी के प्रमुख मुहूर्त हैं।
नवंबर माह के शुभ मुहूर्त
11वें माह नवंबर में विवाह के 06 मुहूर्त हैं। जिनमें 17, 18, 23, 25, 27, 28 नवम्बर प्रमुख है
दिसंबर माह के प्रमुख खबरें
साल 2024 के आखिरी माह में विवाह के 8 मुहूर्त हैं। 2,3,4, 6,7, 10,11,14 दिसम्बर प्रमुख हैं।