आगरालीक्स…(29 January 2022 Agra News) आगरा में यहां डेढ़ साल से चल रहा गंगाजल के लिए पाइपलाइन डालने का काम, अभी भी अधूरा. सड़कों का हाल बेहाल. कई आरोपों के साथ मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र
ताजगंज में लोग, व्यापारी परेशान
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के लोग इस समय गंगाजल प्रोजेक्ट को लेकर आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा की जा रही खोदाई के कारण परेशान हैं. डेढ़ साल से क्षेत्र में गंगाजल के लिए पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है. इसके कारण जगह—जगह सड़क की खुदाई होने से लोग परेशान हैं. इस संबंध में आगरा सुधार सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भी भेजा है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि ताजगंज क्षेत्र के नंदा बाजार, पाकटोला, दलिहाई, हलवाई गली, गल्ला मंडी, खादी भंडार, कसेरट बाजार, चंद्रवैध गली, तांगा स्टैंड और नवादा के निवासी व व्यापारी इस काम के कारण परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ताजगंज क्षेत्र में पिछले लगभग डेढ़ साल से जलापूर्ति के लिए गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत सड़कों पर पाइपलाइन डालने का काम आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है. समिति ने आरोप लगाया कि ये प्रोजेक्ट मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है. इतना समय बीतने के बाद भी अभी तक न तो पाइपलाइन डालने का काम पूरा हुआ है और न ही सड़कों का निर्माण. इसके कारण क्षेत्रवासी, व्यापारी और राहगीर परेशान हैं.
समिति का कहना है कि इस संबंध में आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इसके अलावा अभद्र भाष व जेल भेजने कीधमकी देने का आरोप भी समिति ने लगाया है.
शिकायत में ये लिखा
1.पाइपलाइन लगभग डेढ़ फीट पर डाले जा रे हैं जो कि भारी वाहनों के चलने से पाइपलाइन और कनेक्शन टूटने का डर है.
- कार्य बिना अभियंता की देखरेख में हो रहा है.
- गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन, पुराने पानी के कनेक्शनों के टूटने पर उनकी मरम्मत न कराना, जिसके कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता है और लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
- नाले एवं नालियों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा.
- जहां सड़कें बना दी गई हैं वहां सड़कों का मानकों के अनुसार काम नहीं किया जा रहा.
- कार्य की धीमी गति से क्षेत्र में गंदगी व्यापत है.
- नालियों में मलबे के फंसे रहने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है.
- सड़कें टूटी फूटी होने और गड्डे होने की वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं.
- बारिश के मौसम में सड़कों की हालत बहुत खराब हो जाती है.
- गंदगी होने से क्षेत्र का पर्यावरण दूषित हो रहा है इससे लोग बीमार भी हो रहे हैं.
थाने में भी की है शिकायत
समिति का कहना है कि इस समस्या को लेकर एक शिकायती पत्र 16 दिसंबर 2021 को थाना ताजगंज में भी दिया गया है. समिति ने सीएम को लिखे पत्र में अपील की है कि क्षेत्र की इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जाए.