आगरालीक्स…लखनऊ में कोर्ट के अंदर दिनदहाड़े गैंगस्टर जीवा की हत्या. मुख्तार अंसारी का करीबी था जीवा. वकील की ड्रेस में आया हमलावर. 5—6 राउंड फायरिंग में जीवा ढेर
लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में बुधवार दोपहर को पेशी पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे और उन्होंने 5—6 राउंड फायरिंग कर जीवा को वहीं पर ढेर कर दिया. हमले में एक बच्ची, दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल भी हुए हैं. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक हमलावर को वकीलों ने पकड़ लिया है. घटना के बाद कोर्ट में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई है.
इधर कोर्ट में हत्या की वारदात के बाद वकीलों में आक्रोा छा गया है. उन्होंने कई पुलिसकर्मी को बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिया. जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी बताया गया था और वह लखनऊ जेल में बंद था. हाल ही में प्रशासन ने उसकी संपत्ति भी कुर्क की थी. मुजफ्फरनगर का रहने वाला जीवा ने एक दवा खाने के मालिक को अगवा किया और 90 के दशक में कलकत्ता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती में दो करोड़ रुपये की मांग की. जीवा का नाम 10 फरवरी 1997 को भाजपा के कद्दावर नेता ब्रहृमदत्त द्विवेदी की हत्या में भी सामने आया था. जीवा मुन्ना बजरंगी गैंग में शामिल हुआ था और इसी समय वह मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया.