नईदिल्लीलीक्स…। गुजरात के सूरत में आज तड़के गैंस टैंकर में रिसाव से छह लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के लाजपतनगर की मार्केट में भीषण आग।
सूरत के जीआईडीसी विस्तार इलाके में केमिकल में रिसाव होने से यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार लोग नजदीक की प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारी हैं। हवा में जहरीली गैस का रिसाव फैलने से लोग एक के बाद एक बेहोश होते चले गए।
एक के बाद एक लोग बेहोश होते चले गए
प्रिटिंग प्रेस के मैनेजर का कहना है कि टैंकर से एक पाइप ड्रैनेज में डाला जा रहा था। इसके बाद गैस का रिसाव हो गया। पास में ही स्थित एक साड़ी मिल के कर्मचारियों का कहना है कि गैस का रिसाव इतना तेज था कि हवा में घुलते ही एक बाद एक लोग गिरने लगे थे। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर गैस के रिसाव पर काबू पाया और गंभीर लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।
आग बुझाने में लगी एक दर्जन दमकलें
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित लाजपत नगर मार्केट में आज सुबह आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकलों को लगाया गया है। आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्टसर्किट होना माना जा रहा है।