Gatiman, Agra-Delhi Intercity, Bhopal Shatabadi cancel from 2nd May in Agra #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 30th April) आगरा में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बाद आगरा दिल्ली इंटरसिटी, गतिमान एक्सप्रेस और भोपाल शताब्दी को निरस्त.
कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के साथ ही लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इससे ट्रेन निरस्त की जा रही हैं। रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेन निरस्त कर दी हैं।
दो मई से गतिमान सहित तीन ट्रेनें निरस्त
रेलवे ने दो मई से दिल्ली झांसी हाईस्पीड गतिमान एक्सप्रेस, भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस और आगरा दिल्ली इंटरसिटी को निरस्त करने का निर्णय लिया है।