आगरालीक्स.. आगरा में शराब और नींद की गोली पिलाने के बाद दोस्तों ने फेंकी युवती की मौत, वह एसएन में वेंटीलेटर पर थी, एक अरेस्ट।
आगरा में 24 अक्टूबर की रात को सेंट्रल जेल के पास झांडी में एक युवती मिली थी, उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। युवती ने होश में आने पर दिए बयान में कहा था कि उसका परिचित गणेश और मोहन नामक युवक अपने साथ 24 अक्टूबर को ले गए थे। शराब पिला दी, नशे की गोलियां खिलाई। उसके साथ मारपीट की। उसकी हालत बिगडी तो झांसी में फेंक कर भाग गए। पुलिस ने गणेश को हिरासत में ले लिया है।
इलाज के दौरान मौत
युवती को एसएन मेडिकल कालेज में वेंटीलेटर पर रखा गया था, सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई, उसके परिजनों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है, साथ ही आरोपी दूसरे युवक की धरपकड के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं।